यूरोप से सीधा और अमेरिका से परोक्ष संबंध हैः ईरान
(last modified Tue, 30 May 2023 13:05:17 GMT )
May ३०, २०२३ १८:३५ Asia/Kolkata
  • यूरोप से सीधा और अमेरिका से परोक्ष संबंध हैः ईरान

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि परमाणु विषय के बारे में अमेरिका से परोक्ष संबंध है।

विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने फ्रांसीसी समाचार पत्र फीगारो के साथ साक्षात्कार में बल देकर कहा कि परमाणु विषय के संबंध में यूरोप से सीधा संबंध है जबकि अमेरिका से परोक्ष संबंध है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त जोसेफ बोरेल परमाणु वार्ता के संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा कि तेहरान और वाशिंग्टन के मध्य संदेशों का आदान- प्रदान क्षेत्रीय यहां तक यूरोपीय संपर्कों के माध्यम से जारी है। इसी प्रकार ईरान के विदेशमंत्री ने अपने साक्षात्कार के एक अन्य भाग में कहा कि तेहरान यमन में युद्ध विराम और वार्ता के लिए समस्त पक्षों के संपर्क में है।

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के संबंधों का दोबारा आरंभ व बहाल होना केवल टैक्टिक समझौता नहीं है। विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ईरान ने सऊदी अरब के साथ व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्रों में समझौता किया है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स