चाबहार में ईरान व भारत के सहयोग से इन्डस्ट्रीयल ज़ोन बनेगा
(last modified Tue, 24 May 2016 22:01:16 GMT )
May २५, २०१६ ०३:३१ Asia/Kolkata
  • चाबहार में ईरान व भारत के सहयोग से इन्डस्ट्रीयल ज़ोन बनेगा

ईरान के दक्षिण पूर्व में स्थित चाबहार बंदरगाह में ईरान और भारत के सहयोग से औद्योगिक नगर बनेगा।

ईरान व भारत की संयुक्त व्यापार परिषद के प्रमुख इब्राहीम जमीली ने मंगलवार को तेहरान में आयोजित ईरान व भारत के संयुक्त व्यापार सम्मेलन में यह प्रस्ताव रखा है।

उन्होंने कहा कि ईरान और भारत के लिए एक दूसरे की क्षमताओं और संभावनाओं की सही जानकारी ज़रूरी है और विशेषज्ञ स्तर पर यह काम शुरु हो चुका है ।

ईरान के वाणिज्य कक्ष के प्रमुख मोहसिन जलालपुर ने भी कहा कि भारत के बाज़ारों तक पहुंच ईरान के लिए बहुत अहम है और कृषि, ऊर्जा, ट्रांजिट, खाद्य सामाग्री तकनीक और सूचना प्राद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के मध्य सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

भारतीय निर्यात संघ के प्रमुख खालिद खान ने भी इस अवसर पर कहा कि दोनों देशों के मध्य संबधों की इतिहास बहुत पुराना है और भारत व ईरान के मध्य सोमवार को होने वाले समझौते दोनों देशों के मध्य व्यापारिक सहयोग में एक अहम मोड़ हैं।

खालिद खान चालीस सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ तेहरान की यात्रा पर आए हैं। (Q.A.)

टैग्स