अभी तक वह समय नहीं आया जब हमें इमाम ख़ुमैनी के विचारों की ज़रूरत न होः ज़कज़की
शेख इब्राहीम ज़कज़की ने कहा कि हम उस समय तक नहीं पहुंचे हैं जब हमे स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी के विचारों की ज़रूरत न हो।
नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के प्रमुख शेख ज़कज़की ने इमाम ख़ुमेनी की बरसी के अवसर पर ईरान प्रेस से बात करते हुए कहा कि इमाम ख़ुमैनी के विचार हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामनेई उनके मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं।
शेख ज़कज़की ने ईरान की प्रगति की ओर संकेत करते हुए कहा कि अपनी प्रगति के ही कारण वह किसी भी देश पर निर्भर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान अपने देश के युवाओं पर भरोसा करके प्रगति के मार्ग पर आगे बढ रहा है। यही कारण है कि वह किसी भी देश पर निर्भर नहीं है।
नाइजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के प्रमुख शेख ज़कज़की ने विभिन्न देशों के साथ ईरान के बढ़ते कूटनीतिक संबन्धों के संदर्भ में कहा कि सऊदी अरब के साथ इस्लामी गणतंत्र ईरान के कूटनीतिक संबन्धों की बहाली एक बहुत बड़ा परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब को अब यह बात समझ में आ गई है कि अमरीका सहित पश्चिम के साथ उनके संबन्ध हमेशा ही पश्चिम के हित में रहे हैं।
शेख ज़कज़की के अनुसार पश्चिम हमेशा ही अपने हितों के बारे में ही सोचता है और वह सऊदी अरब के स्रोतों से लाभ उठाने की चेष्टा में है। अब जबकि तेहरान और रियाज़ के बीच संबन्ध बहाल हो रहे हैं तो एसे में सऊदी अरब, पश्चिम पर निर्भर नहीं रहेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए