ईरान के उप विदेशमंत्री की तीन यूरोपीय देशों के उप विदेशमंत्रियों से मुलाक़ात
ईरान के उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी कनी ने अबूधाबी में परमाणु समझौते के तीन यूरोपीय पक्षों, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के उप विदेशमंत्रियों से मुलाक़ात की।
ईरान के उप विदेशमंत्री अली बाक़िरी कनी ने जो ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार भी हैं, अपने एक ट्वीट में कहा कि संयुक्त अरब इमारात में परमाणु समझौते के तीन योरपीय पक्षों, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के उप विदेशमंत्रियों से होने वाली मुलाक़ात में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
इससे पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में अपने संयुक्त अरब इमारात के दौरे की ख़बर देते हुए कहा था कि पड़ोसी देशों के साथ जारी राजनैतिक परामर्श के दायरे में उनका संयुक्त अरब इमारात का दौरा अंजाम पा रहा है ताकि इस देश के अधिकारियों से द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग की मज़बूती के साथ विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श हो सके। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए