राष्ट्रपति और विदेशमंत्री ने इस्लामी देशों के नेताओं को बधाई दी
(last modified Thu, 29 Jun 2023 06:51:56 GMT )
Jun २९, २०२३ १२:२१ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति और विदेशमंत्री ने इस्लामी देशों के नेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने अलग- अलग संदेश भेजकर इस्लामी देशों के नेताओं को बधाई दी है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने ईदे क़ुर्बान के उपलक्ष्य में कल बुधवार को इस्लामी देशों के नेताओं के नाम संदेश भेजकर ईदे अज़्हा की मुबारकबाद दी और आशा जताई है कि दिन- प्रतिदिन मुसलमानों के मध्य एकता में वृद्धि होगी और समस्त मुसलमान राष्ट्र इस्लाम धर्म की शिक्षाओं की क्षत्रछाया में इज़्ज़त और परिपूर्णता का मार्ग तय करेंगे।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस्लाम धर्म की शिक्षायें मुसलमानों की सरबुलंदी का कारण बनेंगी। राष्ट्रपति ने कहा कि ईदे सईदे कुर्बान पूरी निष्ठा से अंजाम दी गयी उपासना और ईश्वरीय आदेशों को ध्यान में रखने का प्रतीक्ष है और आज के दिन हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम को त्यागी की उपाधि दी गयी और वह ईश्वरीय परीक्षा में सफल हुए।

इसी बीच विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने भी इस्लामी देशों के अपने समकक्षों को ईदे क़ुर्बान की बधाई दी है। विदेशमंत्री ने बुधवार की रात को अलग- अलग संदेश भेजकर इस्लामी देशों के विदेशमंत्रियों को ईदे क़ुर्बान की बधाई दी।

विदेशमंत्री ने अपने बधाई संदेश में मुसलमानों के मध्य अधिक से अधिक एकता और विभिन्न क्षेत्रों में इस्लामी समाज की प्रगति पर बल दिया है। विदेशमंत्री ने अपने बधाई संदेश में लिखा है कि ईदे क़ुर्बान बंदगी का शिखर बिन्दु और ईश्वरीय कृपा का जलवा है। इसी प्रकार विदेशमंत्री ने उम्मीद जताई है कि एक दूसरे का सहयोग, इस्लामी जगत की एकता व समरसता का कारण बनेगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें