ईरान ने अटकलों पर लगाया विराम, आईएईए और तेहरान में क्या हुआ समझौता?
(last modified Thu, 06 Jul 2023 04:36:01 GMT )
Jul ०६, २०२३ १०:०६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अटकलों पर लगाया विराम, आईएईए और तेहरान में क्या हुआ समझौता?

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि ईरान और आईएईए के संबंध, सेफ़गार्ड समझौते और एनपीटी के आधार पर केन्द्रित हैं।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के संबंध, सिर्फ़ और सिर्फ़ सेफ़गार्ड समझौते और एनपीटी की बुनियाद पर ही केन्द्रित हैं और इसमें किसी शब्द की वृद्धि या कमी की कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस्फ़हान परमाणु प्रतिष्ठान में कैमरे लगाए जाने की ख़बरें निराधार हैं। ईरान ने जिस तरह से अब तक सिद्ध किया है कि वह सेफ़गार्ड समझौते का सम्मान करता रहेगा और भविष्य में भी आईएईए को ईरान में फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग का अवसर प्रदान करता रहेगा और ईरान की ओर से यह कार्यवाही आईएईए के इतिहास में निराधार और असमान्य है।

ज्ञात रहे कि आईएईए के निरिक्षकों ने अब तक ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का बारम्बार निरिक्षण किया है और कभी भी कोई ऐसी चीज़ नहीं मिली जिससे यह ज़ाहिर हो कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का दिशाभेद पाया जाता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स