ब्रिटेन की ईरान दुश्मनी, प्रभारी राजदूत विदेशमंत्रालय में तलब
तेहरान में ब्रिटिश दूतावास के प्रभारी डी एफ़ेयर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन के निरंतर विध्वंसक और हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियों तथा बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेहरान में ब्रिटिश राजदूत की अनुपस्थिति में ब्रिटिश दूतावास की प्रभारी एलिजाबेथ मार्श को गुरुवार को पश्चिमी यूरोप के महानिदेशक द्वारा विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।
विदेशमंत्रालय के पश्चिमी यूरोप के महानिदेशक ने ब्रिटिश अधिकारियों के बयानों और दृष्टिकोणों तथा ईरान के विरुद्ध इस सरकार के हालिया प्रतिबंधों को ग़ैर क़ानूनी और हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाही क़रार दते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि ईरान की जनता ने इस देश में हिंसा फैलाने में ब्रिटेन की भूमिका को अभी तक भुलाया नहीं है और हैरत की बात यह है कि ब्रिटेन इस हवाले से अपनी पोज़ीशन स्पष्ट करने के बजाए अपने निराधार बयानों के क्रम को जारी रखे हुए है।
पश्चिमी यूरोप के निदेशक ने ब्रिटिश अधिकारियों को पिछले अनुभवों से सीखने और ज़ायोनी शासन और आतंकवादी गुटों के जाल में फंसने से बचने की सलाह दी।
पश्चिमी यूरोप के निदेशक ने कहा कि ब्रिटेन के विनाशकारी व्यवहार का जारी रहना स्वीकार्य नहीं है और निश्चित रूप से इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से उचित और प्रभावी जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर ब्रिटेन की प्रभारी राजदूत ने कहा कि वह अपने देश को इस स्थिति से अवगत कराएंगी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए