Jul १८, २०२३ ११:३५ Asia/Kolkata
  • दुनिया का सबसे लंबा चलने वाले आशूरा आंदोलन को जीवित रखने वाले हुसैनी मतवाले मोहर्रम की तैयारियों में जुटे

पूरी दुनिया के स्वतंत्रता प्रेमियों के सरदार के शहादत दिवस के आने के अवसर पर पवित्र नगर कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के गुंबद और पवित्र रौज़े की सफ़ाई की गई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहर्रम महीने को मद्देनज़र रखते हुए पैग़म्बरे इस्लाम (स) के पौत्र हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े के सुनहरे गुंबद की धुलाई और पवित्र रौज़े की साफ़ सफ़ाई की प्रक्रिया कई दिनों तक जारी रही और इसमें दर्जनों हुसैनी मतवालों ने भाग लिया। मुहर्रम के दौरान हर साल लाखों की संख्या में मुसलमान दुनिया के कोने कोने से पवित्र नगर कर्बला पहुंचते हैं और सैयदुश्शोहदा हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके निष्ठावान एवं वफ़ादार साथियों की याद में आयोजित होने वाली शोक सभाओं में शामिल होते हैं।

वहीं पूरा ईरान मोहर्रम की तैयारियों में व्यस्त है। हर ओर काले परचम दिखाई देने लगे हैं। इमामबाड़े इमाम हुसैन के अज़ादारों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विशेषकर पवित्र नगर मशहद और क़ुम में कर्बला वालों की याद में शोक सभाएं आरंभ हो चुकी हैं। वहीं पवित्र रौज़ों पर श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच भारत, पाकिस्तान समेत दुनिया के कोने-कोने में मौजूद इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वाले दुनिया का सबसे लंबा चलने वाले आशूरा आंदोलन को ज़िन्दा रखने के लिए कमर कस चुके हैं। ग़ौरतलब है कि सन 61 हिजरी में पेश आने वाली हृदय विदारक घटना की याद मनाने का सिलसिला आज तक जारी है और समय गुज़रने के साथ साथ इसके जोश और प्रभाव में वृद्धि होती जा रही है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स