May २३, २०२४ १९:१७ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता: ट्यूनीशियाई राष्ट्र में प्रगति और आगे बढ़ने की महान प्रतिभा है
    वरिष्ठ नेता: ट्यूनीशियाई राष्ट्र में प्रगति और आगे बढ़ने की महान प्रतिभा है

पार्सटुडे- इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार शाम ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की।

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति श्री "क़ैस सईद" और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में सुप्रीम लीडर ने ईरान की हालिया घटना के संबंध में भाईचारे और ईमानदार भावनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा: इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति और उनके साथियों की दुर्घटना में मौत, बहुत बड़ा नुक़सान है लेकिन इस्लामी गणतंत्र के ज़माने में हमने हमेशा देखा है कि ईश्वर की हिकमत व तत्वदर्शिता और लोगों के धैर्य और दृढ़ता की वजह से, कड़वी घटनाएं प्रगति और आंदोलनों का स्रोत बन गई हैं।

इस मुलाक़ात में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति की तेहरान यात्रा तथा दोनों देशों के के बीच संबंधों के नए सिरे से शुरु होने पर ख़ुशी व्यक्त की और कहा: ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति के तौर पर श्री क़ैस सईद जैसे प्रतिष्ठित, इज़्ज़तदार और विचारक व्यक्तित्व की उपस्थिति, वर्षों के निरंकुश शासन और इस्लामी जगत से अलगाव के बाद इस देश को एक नया और अच्छा चेहरा देने का एक बेहतरीन अवसर है।

कुछ साल पहले ट्यूनीशियाई जनता के आंदोलन का ज़िक्र करते हुए जो उत्तरी अफ़्रीक़ा में एक व्यापक और विस्तृत आंदोलन का आधार बना, वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा: ट्यूनीशियाई जनता में प्रगति और आगे बढ़ने की एक महान प्रतिभा पायी जाती है और हमें उम्मीद है कि श्री क़ैस सईद की योजना और युक्ति से ट्यूनीशिया में विभिन्न रुझानों के बीच एकता पैदा होगी और आगे बढ़ने के लिए रास्ता तैयार होगा।

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति की ज़ायोनी-विरोधी नीतियों का ज़िक्र करते हुए, इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ज़ोर दिया: अरब दुनिया में ऐसे नज़रिए विकसित किए जाने चाहिए क्योंकि दुर्भाग्य से, अरब दुनिया में ऐसे मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और हमारा मानना ​​है सफलता का एकमात्र रास्ता, प्रतिरोध, दृढ़ता और डटे रहना है।

संबंधों के विस्तार के लिए ईरान और ट्यूनीशिया की अच्छी क्षमताओं का उल्लेख करते हुए, वरिष्ठ नेता आयतुलाह खामेनेई ने कहा: हमारे स्वर्गीय राष्ट्रपति की सरकार काम, गतिशीलता और संचार की सरकार थी और अब श्री डॉ. मुख़बिर पूरे अख़्तियार के साथ जो उनके पास है, संबंधों के विकास और विस्तार के लिए उन्हीं रास्तों को तय करेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच मौजूदा सहानुभूति, सहृदयताएं और आम भाषाएं, क्षेत्रीय सहयोग के मैदान में बदल जाएंगी।

इस मुलाक़ात में ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति श्री क़ैस सईद ने भी ईरान की लिया दुखद घटना पर ट्यूनीशिया की सरकार और जनता की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा: ईरान के स्वर्गीय राष्ट्रपति के साथ हमारी आख़िरी मुलाकात कुछ समय पहले अल्जीरिया में हुई थी और वहीं पर हमने तय किया था कि मैं ईरान का सफ़र करूंगा लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा भी नहीं था कि मैं उनकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने के लिए तेहरान का दौरा करूंगा।

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने सभी क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार के लिए दोनों देशों की आम इच्छा की ओर इशारा किया और आशा व्यक्त की कि समझौतों का पालन करने से सहयोग का विस्तार व्यावहारिक रूप से साकार होगा।

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति श्री क़ैस सईद ने क्षेत्र के हालात और ज़ायोनी शासन द्वारा ग़ज़ा की जनता के क़त्लेआम की ओर भी इशारा किया और बल दिया कि इस्लामी जनता को अपनी वर्तमान निष्क्रिय स्थिति छोड़ देनी चाहिए और एक आवाज़ होकर सभी को फिलिस्तीनी जनता के उनकी ज़मीनें और अधिकारों को दिलवाने तथा बैतुल मुक़द्दस की राजधानी वाले फ़िलिस्तीनी देश के गठन की मांग करनी चाहिए।

उन्होंने कहा: आज दुनिया में इंसानी समाज, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आगे निकल गया है और विभिन्न देशों में इंसानी समुदाय ग़ज़ा में क्रूरता और अपराधों के खिलाफ एक आवाज़ होकर सामने आया है।

कीवर्ड्स: इमाम ख़ामेनेई कौन हैं? ईरान और ट्यूनीशिया, सैयद इब्राहीम रईसी कौन हैं, ईरान और इस्राईल, ईरान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कौन हैं? (AK)

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स