Aug ०१, २०२३ १८:३० Asia/Kolkata
  • ईरान में बनने जा रहे हैं 27 आधुनिक शहर, देश के तटतीय इलाक़ों में आरंभ हुई

एक ओर अमेरिका के नेतृत्व में विश्व की साम्राज्यवादी शक्तियां दशकों से इस प्रयास में हैं कि किसी भी तरह इस्लामी गणराज्य ईरान के विकास के रास्त में जितनी हो सकें रुकावटें पैदा की जाएं। यही कारण है कि दुनिया का शायद ही कोई ऐसा प्रतिबंध होगा जो ईरान पर न लगाया गया हो। हर तरह की साज़िशों और षड्यंत्रों के बावजूद ईरान हमेशा की तरह अन्यायपूर्ण पाबिंदियों की नज़र अंदाज़ करते हुए विकास के नए-नए रिकॉर्ड स्थापित करता जा रहा है।

हाल ही में इस्लामी गणराज्य ईरान के परिवाहन एवं शहरी विकास मामलों के उप मंत्री ने "फ़ार्स की खाड़ी न्यू सिटी" नाम से देश के दक्षिणी तट पर पहले नए आधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय शहर के निर्माण की घोषणा की है। ईरान के परिवाहन एवं शहरी विकास मामलों के उप मंत्री अली रज़ा जाफ़री ने बताया है कि पूरे देश के 27 तटतीय इलाक़ों को स्मार्ट शहरों के लिए चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि इन क्षेत्रों को समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था, पेट्रोकेमिकल, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और आबादी को दक्षिणी पट्टी की ओर निर्देशित करने के लक्ष्य के साथ चुना गया है। अली रज़ा जाफ़री ने बताया है कि इन नए शहरों का निर्माण ईरानी-इस्लामी जीवन पर आधारित नए मॉडल और वास्तुकला के साथ किया जाएगा।

इस्लामी गणराज्य ईरान के परिवाहन एवं शहरी विकास मामलों के उप मंत्री अली रज़ा जाफ़री।

ईरान के परिवाहन एवं शहरी विकास मामलों के उप मंत्री अली रज़ा जाफ़री ने बताया है कि बंदर अब्बास में 20,000 हेक्टेयर भूमि पर नए फ़ार्स की खाड़ी शहर का निर्माण न्यू सिटीज़ डेवलपमेंट कंपनी के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटीज़ में आधुनिक तकनीकी और विकास के नवाचारों का उपयोग किया जाएगा। अली रज़ा जाफ़री ने कहा कि इन शहरों का निर्माण पूरी तरह स्वदेशी टेक्नॉलोजी पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के अन्य शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा में शहरी नियोजन के क्षेत्र में ईरानी युवाओं की क्षमता को अच्छी तरह से दिखा सकता है। ग़ौरतलब है कि स्मार्ट सिटी एक आधुनिक और तकनीकी उन्नत शहर होता है जो विभिन्न तकनीकी और नवाचारों का उपयोग करके अपने नागरिकों को बेहतर जीने की सुविधा प्रदान करता है। स्मार्ट शहरों के विकास की रणनीति में, वातावरणीय और सामाजिक मामलों का ध्यान रखा जाता है। योजना में नगरीय विकास के लक्ष्य, विभिन्न क्षेत्रों के आवासीय, वाणिज्यिक और सार्वजनिक क्षेत्रों की व्यवस्था, और सुरक्षा के प्रबंधन की व्यवस्था का निर्धारण किया जाता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स