May ०९, २०२४ १९:३२ Asia/Kolkata
  • ज़िम्बाब्वे को ईरान की मदद, 10 अहम दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की सप्लाई

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के वैज्ञानिक और तकनीकी मामलों के डिप्टी ने ईरान की मदद से ज़िम्बाब्वे को 10 आवश्यक रणनीतिक दवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति की सूचना दी है।

ज्ञानिक और तकनीकी मामलों में इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के डिप्टी रूहुल्लाह दहक़ानी ने बुधवार को तेहरान में ज़िम्बाब्वे के विज्ञान मंत्री अमोन मुरवीरा से मुलाक़ात में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, ज़िम्बाब्वे को 10 अहम दवाओं और प्राथमिकता वाले चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करेगा।

उनका कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग विकसित करने के गंभीर और दृढ़ संकल्प के दृष्टिगत, तेहरान विभिन्न देशों, विशेष रूप से अफ़्रीक़ी देशों के साथ अपने आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के विस्तार के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के वैज्ञानिक और तकनीकी मामलों डिप्टी ने बताया कि ईरान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 90 प्रतिशत से अधिक दवाएं और देश के अंदर और 70 प्रतिशत से अधिक चिकित्सा उपकरण, ईरानी नालेज बेस्ड कंपनियों द्वारा बनाए जाते हैं और पूरे किए जाते हैं।  

रूहुल्लाह दहक़ानी का कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, जिम्बाब्वे के साथ विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से रीकंबाइंट ड्रग्स और विकसित दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और टेक्नालाजी हस्तांतरण के क्षेत्र में संयुक्त सहयोग के लिए तैयार है।

इस मुलाक़ात में ज़िम्बाब्वे के विज्ञान मंत्री अमोन मुरवीरा ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि उनका देश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है और उसे सेवाओं, रोज़गार और धन सृजन के संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की ज़रूरत है, कहा कि  ईरान की वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमताएं सेवाओं का विस्तार कर सकती हैं और उनके देश की समृद्धि और प्रगति की क्षताओं को बढ़ा सकती हैं।

अमोन मोरवीरा ने कहा कि ईरान, आत्म-विश्वास और क्षमता का एक मॉडल है और हमारे लिए ईरान के अनुभवों को हासिल करना और प्रौद्योगिकी और नवीन तकनीक का उपयोग करके अपनी जनता को सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाना महत्वपूर्ण है।

कीवर्ड्स: ईरानी वैज्ञानिक प्रगति, ईरानी दवाएं, ईरानी उत्पादन, ईरान और ज़िम्बाब्वे, ईरान और अफ़्रीक़ा

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स