Aug ०७, २०२३ १९:५३ Asia/Kolkata
  • विदेश नीति पर आईआरआईबी की ओर से अधिक ध्यान दिये जाने की ज़रूरत

अहमद नौरोज़ी ने आईआरआईबी की विदेशी सेवा को और अधिक सक्रिय रखने पर बल दिया है।

आईआरआईबी की विदेशी सेवा के प्रमुख ने विदेश नीति के क्षेत्र में वर्तमान सरकार की गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। 

सोमवार को इस संस्था में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी की उपस्थिति के अवसर पर अहमद नौरोज़ी ने ईरान प्रेस के रिपोर्टर के जवाब में कहा कि विदेश नीति के संदर्भ में देश राष्ट्रपति के दृष्टिकोणों के दृष्टिगत विशेष कर्तव्य नियुक्त किया गया है। 

इस संस्था को देश की विदेश नीति पर विशेष ध्यान देना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विदेशी विभाग के सदस्य, विदेश नीति के क्षेत्र के तेरहवीं सरकार द्वारा उठाए गए क़दमों को पूरा करने में अधिक से अधिक प्रयास करेंगे।

याद रहे कि राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने सोमवार को आईआरआईबी की तकनीकी उत्पादों की प्रदर्शनती का दौरा किया।  उल्लेखनीय है कि आईआरआईबी की विदेशी सेवा में बहुत सी अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं में कार्यक्रम पेश किये जाते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स