राष्ट्रपति ने कहा है कि ज़ायोनियों के अपराधों ने पश्चिम के चेहरे से नकाब हटा दी है
(last modified Wed, 25 Oct 2023 13:36:21 GMT )
Oct २५, २०२३ १९:०६ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति ने कहा है कि ज़ायोनियों के अपराधों ने पश्चिम के चेहरे से नकाब हटा दी है

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जायोनियों के अपराधों ने पश्चिम के नस्लभेदी चेहरे से नकाब हटा दी है।

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि विश्व के वर्तमान इतिहास में पश्चिमी देशों द्वारा गज्जा पट्टी में जायोनी सरकार के अपराधों के समर्थन से इन साम्राज्यवादी देशों के चेहरों से नस्लभेदी नकाब हट गयी है।

नाइजेर के विदेशमंत्री ने आज तेहरान में राष्ट्रपति से मुलाकात की जिसमें राष्ट्रपति ने यूरोपीय देशों की वर्चस्ववादी नीतियों के मुकाबले में नाइजेर के लोगों के स्वतंत्रप्रेमी कदम व प्रतिरोध की प्रशंसा की और कहा कि एकता व एकजुटता स्वाधीनता व आज़ादी के कामयाब होने की कुंजी है।

राष्ट्रपति ने गत चार दशकों के दौरान इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद के वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में ईरानी राष्ट्र को मिलने वाली सफलताओं व अनुभवों की ओर संकेत किया और आर्थिक क्षेत्रों में सहकारिता हेतु ईरान की तत्परता का एलान किया।

इस मुलाकात में नाइजेर के विदेशमंत्री बाकारी याओ सांगारा ने भी  विभिन्न क्षेत्रों में ईरान की प्रगतियों को देखकर प्रसन्नता जताई और कहा कि उनकी ईरान यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग की सतह को बेहतर, मज़बूत और प्रगाढ़ बनाना है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स