बढ़ रहा है ईरान और भारत के मध्य आर्थिक सहयोग
ईरान के फार्स प्रान्त के शीराज़ नगर में रविवार को होने वाली एक बैठक में ईरान और भारत के मध्य व्यापार को बढ़ावा देने की राहों पर विचार किया गया।
इस बैठक में ईरान की यात्रा पर आए भारतीय व्यापारियों ने, दवा, केमिकल, कृषि, आटो स्पेयर पार्टस, तेल, गैस, पेट्रोकेमिकल, खाद्य पदार्थ और पोशाक जैसे 21 क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर विचार किया।
फार्स प्रान्त के वाणिज्य कक्ष के प्रमुख फरीदून फुरक़ानी ने इस बैठक में कहा कि कृषि, पर्यटन और खनन के क्षेत्र में फार्स प्रान्त की संभावनाएं, भारत के साथ आर्थिक संबंधों की भूमि समतल कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि फार्स प्रान्त के फ्री ज़ोन में भारतीय व्यापारियों के लिए बहुत अवसर हैं क्योंकि इस क्षेत्र में व्यापार पर टैक्स और कस्टम ड्यूटी नहीं लगती।
इस बैठक में भाग लेने वाले भारतीय व्यापारियों के प्रमुख ने कहा कि भारत और ईरान के मध्य अच्छे व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध हैं और हम ईरान के साथ अपने संबंध बढ़ाने का संकल्प रखते हैं और बारे में हमारी इस यात्र के दौरान वार्ताएं हुई हैं। (Q.A.)