Dec ०५, २०२३ १०:०४ Asia/Kolkata
  • क्यूबा के राष्ट्रपति के सामने सुप्रीम लीडर ने रखा बेहतरीन प्रस्ताव, अमरीका और पश्चिम का इस तरह होगा मुक़ाबला

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का कहना है कि एक गठबंधन बनाने के लिए और उन देशों के बीच गठबंधन बनाने के लिए जो अमरीका और पश्चिम की ज़ोरज़बरदस्तियो के मुक़ाबले में समान दृष्टिकोण रखते हैं, ईरान और क्यूबा के पास पायी जाने वाली अपार राजनीति और आर्थिक क्षमताओं से लाभ उठाया जाना चाहिए।

सोमवार की शाम क्यूबा के राष्ट्रपति मेगल दियाज़ कनाल ने वरिष्ठ शिष्टमंडल के साथ सुप्रीम लीडर से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन देशों के बीच गठबंधन बहुत ही प्रभावी हो सकता है जो अमरीका और पश्चिम की ज़ोरज़बरदस्ती के मुक़ाबले में समान नज़रिया रखते हैं।  

उनका कहना था कि इन देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर केन्द्रित गठबंधन, फ़िलिस्तीन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों में समान दृष्टिकोण रखने में प्रभावी हो सकता है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने फ़िलिस्तीन मुद्दे के बारे में कहा कि फ़िलिस्तीन का मुद्दा केवल ग़ज़्ज़ा की हालिया घटनाओं और बमबारियों से ही जुड़ा नहीं है क्योंकि फ़िलिस्तीनी जनता पिछले 75 वर्षों से हमेशा से ही विभिन्न प्रकार की यातनाओं, कष्टों और जनसंहार का सामना करती रही है।

सुप्रीम लीडर का कहना था कि लेकिन अब ग़ज़्ज़ा पट्टी की त्रासदी इतनी बढ़ गयी है जिसकी वास्तविकता आम जनमत पर ज़ाहिर हो गयी है और इसको छिपाना संभव ही नहीं है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने दुनिया के मामलों विशेषकर फ़िलिस्तीन के मुद्दे के बारे में क्यूबा के राष्ट्रपति के नज़रिए को ईरान के दृष्टिकोण के समान क़रार दिया और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग का उल्लेख किया और कहा कि वैज्ञानिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को पहले से अधिक मज़बूत होना चाहिए।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 22 साल पहले क्यूबा के दिवंगत नेता फ़िदेल कास्त्रो से अपनी मुलाक़ात के बारे में कहा कि क्यूबा की क्रांति और कास्त्रो का व्यक्तित्व, ईरान की क्रांत की सफलता के पहले से ईरान के क्रांतिकारियों के लिए हमेशा से ख़ास आकर्षक रखते थे और इसकी वजह उनके क्रांतिकारी नज़रिए की सच्चाई थी।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता का कहना था कि क्रांतिकारी सच्चाई, क्रांतिकारी दृढ़ता और क्रांतिकारी गंभीरता, क्यूबा की क्रांति और ईरान की इस्लामी क्रांति की सामान्य विशेषताएं हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स