Dec ११, २०२३ १९:१३ Asia/Kolkata
  • एडमिरल जनरल शहराम ईरानीः अमरीकी फ़ाइटर कैरियर शिप को बहुत जल्द इलाक़े से बाहर निकलने पर मजबूर कर देंगे

ईरान की नौसेना के कमांडर एडमिरल जनरल शहराम ईरानी ने फ़ार्स खाड़ी के इलाक़े में अमरीका के विमान वाहक पोत की उपस्थिति को अशांति की जड़ क़रार देते हुए कहा कि हम इसे बहुत जल्द इलाक़े से बाहर जाने पर मजबूर कर देंगे।

हाल ही में अमरीका का विमान वाहक पोत यूएसएस आइज़नहावर हुरमुज़ स्ट्रेट से गुज़र कर फ़ार्स खाड़ी में पहुंचा है। फ़िलिस्तीनी जनता से जंग में ज़ायोनी शासन की मदद के लिए अमरीका ने अब तक दो विमान वाहक पोत भूमध्य सागर में मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन के क़रीब भी तैनात किए हैं।

जनरल शहराम ईरानी ने कहा कि कुछ लोगों की यह टिप्पणी थी कि अमरीकी विमान वाहक पोत इलाक़े के समीकरण बदलने के लिए आया है मगर सच्चाई यह है कि वे अशांति फैलाने आए हैं मगर ईरान किसी दबाव में आने वाला नहीं है बल्कि अपनी योजना के अनुसार काम करेगा।

जनरल शहराम ईरानी ने देश में डिस्ट्रायर पोत के निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी ईरान के जहाज़ों के लिए कोई रुकावट नहीं पैदा की जा सकती।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स