Jan ०१, २०२४ १९:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान की नौसेना के डेस्ट्रायर जहाज़ ने बाबुल मंदब पार करके लाल सागर में दी दस्तक

इस्लामी गणराज्य ईरान की नौसेना के डिस्ट्रायर जहाज़ ने बाबुल मंदब सट्रेट पार करके लाल सागर में दस्तक दी है।

नौसेना के फ़्लोटीला 88 ने समुद्री सुरक्षा के अपने मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में अपने नैविगेशन के तहत बाबुल मंदब स्ट्रेट को पार किया और लाल सागर में प्रवेश किया है।

दूसरी ओर ग़ज़ा जंग के चलते तनाव बढ़ जाने के बाद अदन की खाड़ी और बाबुल मंदब के इलाक़े में घटनाक्रम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने हाल ही में एलान किया है कि वे इस्राईल जाने वाले जहाज़ों को बाबुल मंदब स्ट्रेट से गुज़रने की अनुमति नहीं देंगे। इस एलान के बाद अंसारुल्लाह ने इस इलाक़े में इस्राईल जाने वाले जहाज़ों को निशाना बनाया जिसके बाद अमरीका इस कोशिश में है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सैनिक गठजोड़ बनाकर इस्राईल की मदद करे। फ़्रांस और इटली ने एलायंस बनाए जाने का विरोध किया जिससे अमरीका की योजना नाकाम हो गई मगर वो अब भी लाल सागर में उत्तेजक गतिविधियां कर रहा है।

ईरान से लाल सागर जाने वाले फ़्लोटीला में अलबुर्ज़ डेस्ट्रायर शामिल है जो ओवरहालिंग के चरण से गुज़रने के बाद चार साल पहले नौसेना में पुनः शामिल किया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स