Jan १६, २०२४ १३:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत, ग़ज़्ज़ा के हालात पर चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को फ़ोन करके यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमले को एक ऐसी रणनीतिक ग़लती बताया है कि जो क्षेत्र में तनाव बढ़ने का कारण बन सकती है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने सोमवार रात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से टेलीफ़ोन पर संपर्क किया और एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पर अवैध ज़ायोनी शासन के पाश्विक हमलों और यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों को रोकने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने ग़ज़्ज़ा के उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजने के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान की इच्छा की भी घोषणा की। लाल सागर की मौजूदा स्थिति का ज़िक्र करते हुए ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन जाने वाले जहाज़ों को रोकने का यमनी राष्ट्र का उद्देश्य ग़ज़्ज़ा के उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ बर्बतापूर्ण एवं क्रूर ज़ायोनी आक्रमण को रोकना है।

इस टेलीफ़ोनी बातचीत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा के नागरिकों के ख़िलाफ़ जारी आक्रामकता की निंदा की और ग़ज़्ज़ा के ख़िलाफ़ हमलों को रोकने और इस क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता भेजने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने इसी तरह क्षेत्र में शांति और स्थिरता को मज़बूत करने में ईरान की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स