Jan १६, २०२४ १८:५७ Asia/Kolkata
  • अस्थिर करने वाली कार्यवाहियों में आस्ट्रेलिया भी सहयोग कर रहा हैः कनआनी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहते हैं कि क्षेत्र में अमरीका की अस्थिर करने वाली कार्यवाहियों में आस्ट्रेलिया भी सहयोग कर रहा है।

नासरि कनआनी ने कहा कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान के कटु अनुभव के बावजूद आस्ट्रेलिया, फिर ग़लत रास्ते पर क़दम बढ़ाते हुए क्षेत्र में अमरीका की अस्थिर करने वाली कार्यवाहियों में उसका साथ दे रहा है। 

ईरान के विरुद्ध आस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री के दावे के संदर्भ में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के विरुद्ध इस प्रकार के आरोप निराधार हैं।  एंथनी अल्बानीज़ ने तेहरान पर क्षेत्रीय संकट में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।  ,

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आस्ट्रेलिया को यह बात अचछी तरह से पता है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति एंव स्थिरता में तेहरान की क्या भूमिका रही है।  इसी तरह मादक पदार्थों से संघर्ष और आतंकवाद विशेषकर दाइश जैसे आतंकवादी गुटों के विरुद्ध अभियान और दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय जलमार्गों में से एक में ऊर्जा को सुनिश्चित करने जैसे कामों में ईरान ने क्या किया यह सर्वविदित है। 

इसी के साथ ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने आस्ट्रेलिया के आम जनमत की ओर से फ़िलिस्तीिनियों के खुले समर्थन की सराहना की।  उन्होंने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों द्वारा किये जा रहे हमलों को फौरन रुकवान की मांग की।  नासिर कनआनी का कहना था कि भौगोलिक दूरी को क्षेत्र की सुरक्षा एवं राजनीतिक वास्तविकताओं को समझने में आस्ट्रेलियन राजनेताओं के मार्ग में बाधा नहीं होना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स