राष्ट्रपति रईसीः ईरान और पाकिस्तान की सीमा की हर तरह की असुरक्षा से हिफ़ाज़त की जानी चाहिए
(last modified Sun, 28 Jan 2024 02:48:25 GMT )
Jan २८, २०२४ ०८:१८ Asia/Kolkata
  • राष्ट्रपति रईसीः ईरान और पाकिस्तान की सीमा की हर तरह की असुरक्षा से हिफ़ाज़त की जानी चाहिए

इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पाकिस्तान के नए राजदूत के प्रत्येय पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि ईरान की नज़र से सीमाएं आर्थिक लेनदेन और पड़ोसियों की सुरक्षा को बेहतर करने का अच्छा अवसर हैं और सीमाओं की हर तरह की असुरक्षा से हिफ़ाज़त की जानी चाहिए।

सैयद इब्राहीम रईसी ने शनिवार की दोपहर पाकिस्तान के नए राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर टीपू के प्रत्येय पत्र लेते हुए कहा कि दो बंधु देशों ईरान और पाकिस्तान के बीच अटूट रिश्ता है और दोनों के संबंधों की धार्मिक, सांस्कृतिक और सिविलाइज़ेशनल जड़े हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा ईरान की सुरक्षा है और बीते वर्षों में अमरीका के इशारे पर काम करने वाले आतंकी गुटों की गतिविधियों के बहुत बुरे प्रभाव देखने में आए हैं और यह प्राक्सी आतंकी संगठन पूरे इलाक़े के लिए भयानक ख़तरा हैं।

राष्ट्रपति ने ज़ोर देकर कहा कि आपसी संबंधों के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की हर कोशिश का मुक़ाबला किया जाना चाहिए और दोनों देशों के अधिकारियों में आपसी रिश्तों और सहयोग को आगे बढ़ाने का पुख्ता इरादा पाया जाता है।

इस मौक़े पर पाकिस्तान की राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर टीपू ने कहा कि हम क्षेत्र के देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के ईरान की सरकार के रोडमैप का हम स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ठोस इरादा है कि ईरान के साथ संबंधों को मज़बूत किया जाए। उन्होंने कहा कि हम दुश्मनों को हरगिज़ इजाज़त नहीं देंगे कि वे संयुक्त सीमाओं का दुरुपयोग करें।

पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को ख़राब करने की दुश्मनों की कोशिशों के बावजूद हमारे आपसी रिश्ते एतिहासिक और स्ट्रैटेजिक हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स