Feb ०९, २०२४ ११:०७ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अमरीकी ड्रोन हमला, सरकारी आतंकवाद का स्पष्ट उदाहरण है, तेहरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा है कि अमरीकी सेना क्षेत्र में आतंकवादियों के समर्थन में आतंकवादी कार्यवाहियां कर रही है।

बुधवार की रात बग़दाद में अमरीकी ड्रोन हमले में प्रतिरोधी संगठन हशदुश्शाबी के एक कमांडर की मौत की निंदा करते हुए नासिर कनानी ने कहा कि सेंटकॉम का यह हमला, एक आतंकवादी हमला है, जिसने इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

अमरीका के इस हमले पर इस्लामी प्रतिरोधी गुटों और इराक़ी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और तुरंत इराक़ से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकाले जाने की मांग की है।

गुरुवार को ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी ड्रोन हमले में दाइश और आतंकवादी गुटो के ख़िलाफ़ लड़ने वाले सीनियर कमांडर और उनके साथियों की मौत, सरकारी आतंकवाद का स्पष्ट उदाहरण है और अमरीका ने इस क़दम से इराक़ की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया है।

नासिर कनानी का कहना था कि अगर अमरीका इस तरह के आतंवादी हमले जारी रखता है तो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व शांति ख़तरे में पड़ जाएगी।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और विश्व समुदाय से इस तरह के सरकारी आतंकवाद पर लगाम लगाने की मांग भी की। msm

टैग्स