Feb २२, २०२४ १६:४४ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ावासियों का समर्थन, सबसे बड़ा क़ुरआनी कर्तव्य हैः सुप्रीम लीडर

सुप्रीम लीडर ने ग़ज़्ज़ावासियों और उनके प्रतिरोध के समर्थन को सबसे महत्वपूर्ण कुरआनी कर्तव्य क़रार दिया है।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनेई ने गुरुवार को पवित्र कुरआन के हाफ़िज़ों और क़ारियों की 40वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मुलाक़ात में क़ुरआन की शिक्षाओं पर अमल को मानवता और मानवीय जरूरतों को पूरा करने का आधार बताया और मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों की ओर से पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं और निर्देशों का पालन करने में विफलता की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि आज ग़ज़्ज़ा और फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता नौजवान दुष्ट, ज़ायोनी दुश्मन के सामने डटकर क़ुरआन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और ईश्वर की कृपा से फ़िलिस्तीन राष्ट्र को जीत मिलेगी और इस्लामी जगत निश्चित रूप से ज़ायोनी कैंसर के ट्यूमर का विनाश देखेगा।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ग़ज़्ज़ा के मुद्दे को इस्लामी दुनिया का एक प्रमुख मुद्दा बताया और कहा कि सर्वशक्तिमान ईश्वर उन मुस्लिम देशों को दंडित करेगा जिन्होंने अपनी सरकारों पर ज़ायोनी शासन का समर्थन बंद करने के लिए दबाव नहीं डाला और साथ ही मुस्लिम सरकारों से भी कुरआन के आदेशों का पालन न करने की वजह से सवाल किया जाएगा।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने ज़ोर दिया कि बेशक ज़ायोनी दुश्मन के ख़िलाफ़ डटकर ग़ज़्ज़ा और फ़िलिस्तीन का प्रतिरोध, पवित्र क़ुरआन की शिक्षाओं और निर्देशों पर अमल कर रहा है और ईश्वरीय कृपा और वादों की छत्रछाया में ईश्वर उनकी निश्चित रूप से मदद करेगा।

सुप्रीम लीडर ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज इस्लामी जगत और दुनिया के स्वतंत्र लोग, ग़ज़्ज़ा की जनता के लिए दुखी हैं।

उनका कहना था कि ग़ज़्ज़ा की जनता पर उन लोगों द्वारा अत्याचार किया गया है जिनके पास मानवता की कोई भावना नहीं है, इसीलिए सबसे बड़ा कर्तव्य यह है कि ग़ज़्ज़ा के मज़लूम लोगों का समर्थन किया जाए और पूरी शक्ति के साथ उनका साथ दिया जाए और उन लोगों का भरपूर समर्थन किया जाएगा जो ग़ज़्ज़ा के लोगों की मदद कर रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स