मुंह के थूक से डीएनए लेने की ईरानी कंपनी की नई किट
(last modified Sun, 14 Jul 2024 06:39:37 GMT )
Jul १४, २०२४ १२:०९ Asia/Kolkata
  • मुंह के थूक से डीएनए लेने की ईरानी कंपनी की नई किट
    मुंह के थूक से डीएनए लेने की ईरानी कंपनी की नई किट

पार्सटुडे- एक ईरानी नॉलेज बेस्ड कंपनी एक नई विधि से मुंह की लार से डीएनए लेने की एक विशेष किट बनाने में सफल रही।

ईरानी विश्वविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ छात्रों से बनी "ज़िस्ता जेन अफ़रीन" नामक कंपनी, जिसने जेनेटिक क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं और उपकरणों के निर्माण के उद्देश्य से अपनी गतिविधियां शुरू कीं, मुंह की लार और थूक से डीएनए लेने की एक विशेष किट बनाने में सफल रही।

पार्सटुडे के अनुसार, इस नॉलेज बेस्ड कंपनी के सीईओ सैयद अबुलफ़ज़्ल मुतह्हरी ने डीएनए लेने का सबसे आम तरीका रक्त कोशिकाओं का उपयोग क़रार दिया है।

उन्होंने कहा: यह शैली बुज़ुर्ग रोगियों, गर्भवती माताओं, शिशुओं और बच्चों, ऐसे रोगियों जिनके रक्त में थक्का जल्दी जम जाता है और एनीमिया से पीड़ित रोगियों के लिए कठिनाइयों से जुड़ा है।

श्री मुतह्हरी ने आगे कहा: मुंह में बैक्टीरिया की उपस्थिति की वजह से मुंह का दूषित होता है जिसे एक विशेष प्रक्रिया द्वारा धोकर कम किया जा सकता है।

उसके बाद एक किट का उपयोग करके, लार को एक निश्चित अवधि के लिए कमरे के तापमान पर स्थिर रखा जा सकता है ताकि प्रयोगशालाएं लंबे समय तक इससे गुणवत्तापूर्ण नतीजे हासिल कर सकें।

उन्होंने बताया कि यह ईरानी डीएनए किट इस क्षेत्र में एक नया उत्पाद है।

उन्होंने नॉलेज बेस्ड कंपनी के अन्य उत्पादों की ओर इशारा करते हुए INC03 इनक्यूबेटर डिवाइस का उल्लेख किया।

 उन्होंने आगे कहा: यह उपकरण एक इंसुलेटेड कंटेनर है जिसका उपयोग जैविक प्रयोगशालाओं में कोशिकाओं या रोगाणुओं जैसे जीवित नमूनों को विकसित करने, नमी, तापमान और हवा में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों के संयोजन को नियंत्रित करके किया जा सकता है और यह जीवित सूक्ष्मजीवों के विकास को प्रदान करता है।

 

कीवर्ड्ज़: ईरान की वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति, ईरान में नॉलेज बेस्ड कंपनियों में वृद्धि, लार से डीएनए निकालना (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।