मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को दी ईद की बधाई
(last modified Wed, 06 Jul 2016 12:12:19 GMT )
Jul ०६, २०१६ १७:४२ Asia/Kolkata
  • मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को दी ईद की बधाई

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, भारत के साथ समस्त क्षेत्रों में संबन्ध विस्तृत करने के लिए तैयार है।

डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री को ईद की बधाई दी।

उन्होंने अपनी टेलिफोनी वार्ता में नरेन्द्र मोदी की ईरान यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि चाबहार बंदरगाह के बारे में हुए समझौते को लागू करने की कार्यवाही पर नज़र रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ईरान और भारत के सहयोग से चाबहार बंदरगाह के विकास को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान और केन्द्रीय एशिया को एक-दूसरे से आपस में जोड़ने वाली ईरान की चाबहार बंदरगाह, तेहरान और नई दिल्ली की सहकारिता का प्रतीक है।

ज्ञात रहे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद की बधाई देने के लिए ईरान के राष्ट्रपति रूहानी को फोन किया था। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली, तेहरान के साथ हर क्षेत्र में सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है।

टैग्स