ईरान व भारत के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा
(last modified Sat, 20 Aug 2016 20:31:34 GMT )
Aug २१, २०१६ ०२:०१ Asia/Kolkata
  • ईरान व भारत के मध्य परिवहन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ा

इस्लामी गणतंत्र ईरान और भारत ने एक समझौते पर हस्ताक्षर करके परिहवन के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ सहयोग में वृद्धि का फैसला किया है।

ईरान के सड़क व नगर निर्माण सचिव ने शनिवार को भारत के साथ  दक्षिण पूर्वी ईरान में चाहबहार- ज़ाहेदान रेलेवे लाइन की परियोजना पर हस्ताक्षर का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर से क्षेत्र में ईरान और भारत के मध्य सहयोग में वृद्धि होगी। 

अली नूरज़ाद ने चाबहार परियोजना में भागीदारी में कोरिया की रुचि के बारे में कहा कि कोरिया की कंपनियां यदि चाहे  तो भारत के साथ संयुक्त रूप से एक कंपनी बना कर और भारत की सहमति के साथ इस परियोजना में हिस्सा ले सकती हैं। (Q.A.) 

टैग्स