विश्व शांति की स्थापना में ईरान व भारत की भूमिका महत्वपूर्ण, डॅाक्टर विलायती
ईरान की हित संरक्षक परिषद के अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने कहा है कि क्षेत्र और विश्व में शांति स्थापना में ईरान और भारत की भूमिका अत्यन्त प्रभावशाली है।
डॅाक्टर अली अकबर विलायती ने रविवार को भारत के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर से तेहरान में भेंट के दौरान कहा कि ईरान और भारत क्षेत्रीय विषयों विशेषकर कट्टरपंथ और आतंकवाद पर लगाम कसने की अच्छी योजना बना सकते हैं और यह सहयोग क्षेत्र में शांति व स्थायित्व के लिए प्रभावशाली होगा।
डॅाक्टर विलायती ने कहा कि आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्र , परिवहन , आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे विभिन्न विषयों में ईरान व भारत सहयोग बढ़ा सकते हैं।
इस भेंट में एमजे अकबर ने भारत व ईरान के मध्य हर क्षेत्र में संबंध विस्तार के महत्व पर बल देते हुए कहा कि भारत व ईरान के मध्य पुरानी और गहरे संबंध रहे हैं इस लिए वह इस संबंध में अधिक विस्तार के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद और तकफीर किसी एक क्षेत्र के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है और इस पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से योजना बनाने की ज़रूरत है। (Q.A.)