ईरान और भारत ने चाबहार समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन पर बल दिया
(last modified Mon, 28 Nov 2016 06:27:38 GMT )
Nov २८, २०१६ ११:५७ Asia/Kolkata
  • ईरान और भारत ने चाबहार समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन पर बल दिया

ईरान के वाणिज्य कक्ष के प्रमुख और तेहरान में भारत के राजदूत ने चाबहार बंदरगाह के बारे में हुए समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन पर बल दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के वाणिज्य कक्ष के प्रमुख ग़ुलाम हुसैन शाफ़ेई ने रविवार को तेहरान में भारत के राजदूत सौरभ कुमार से मुलाक़ात में दोनों देशों के संबंधों को रणनैतिक बताया और कहा कि भारत को चाहिए कि वह चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए दोनों देशों के मध्य जो समझौता हुआ है उसके क्रियान्वन की प्रक्रिया तेज़ करे।

श्री शाफ़ेई ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईरान दौरे को दोनों देशों के राजनैतिक व आर्थिक संबंधों में नया अध्याय बताया और कहा कि इससे पता चलता है कि दोनों देश के अधिकारी संबंधों को विस्तृत करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं।

इस अवसर पर तेहरान में तैनात भारतीय राजदूत ने कहा कि वर्ष के अंत तक तेहरान में वाणिज्य कक्ष फ़ेडरेशन का प्रतिनिधि कार्यालय खोला जाएगा। उनका कहना था कि भारत, चाबहार बंदरगाह के विकास के बारे में हुए समझौते को शीघ्र लागू करने का प्रयास कर रहा है। (AK)

टैग्स