अमरीका ने परमाणु समझौता तोड़ा तो तत्काल जवाबी कार्यवाही की पूरी तैयारी है,
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख डाक्टर अली अकबर सालेही ने चेतावनी दी है कि यदि अमरीका ने परमाणु समझौते का उल्लंघन किया तो ईरान तत्काल जवाबी कार्यवाही करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अली अकबर सालेही ने सोमवार को तेहरान में पत्रकारों के बीच बताया कि राष्ट्रपति रूहानी से उनकी हालिया मुलाक़ात में इस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि यदि अमरीकियों ने ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की अवधि में विस्तार किया तो इसे परमाणु समझौते का निश्चित उल्लंघन माना जाएगा और जब ईरान ने परमाणु वार्ता शुरू की तो उसी समय यह संभावना हमारे मद्दे नज़र थी कि अमरीका अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर सकता है इसीलिए पश्चिमी सरकारों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता।
अली अकबर सालेही ने कहा कि हम डेढ़ साल की अवधि में यूरेनियम संवर्धन की भारी मात्रा तक पहुंच सकते हैं। लेकिन ईरान यह नहीं चाहता कि एसे घटनाएं हों जिनसे परमाणु समझौता प्रभावित हो अतः हम इस बारे में बड़ी सतर्कता और सूझबूझ के साथ काम कर रहे हैं।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख नेक हा कि अमरीका को हम यह सलाह देते हैं कि परमाणु समझौते का पालन करे इसलिए कि यदि उसने एसा न किया तो उसे पराजित होना पड़ेगा।