भारत और ईरान के बीच गैस के बारे में महत्वपूर्ण वार्ता
ईरान और भारत के प्रतिनिधि मंडलों ने फ़रज़ाद - बी गैस फ़ील्ड के विस्तार के मार्गों और भारतीय रिफ़ाइनरी पर बाक़ी बचे ऋण की अदाएगी के बारे में चर्चा की।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता उप विदेशमंत्री सुब्रमणियम जय शंकर ने की जबकि ईरानी प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़ंगने ने की। वार्ता में दोनों पक्षों ने फ़रज़ाद - बी गैस फ़ील्ड के विस्तार के लिए ओएनजीसी विदेश कंपनी के प्रस्ताव तथा ईरान की नेश्नल तेल कंपनी और भारतीय कंपनी के बीच इस योजना में वित्तीय समस्याओं को दूर करने के मामले की भी समीक्षा की।
वाणिज्य और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ईरान के उप पेट्रोलियम मंत्री अमीर हुसैन ज़मानी निया ने इस मुलाक़ात में कहा कि भारत की ओर से फ़रज़ाद - बी गैस फ़ील्ड के विस्तार की योजना की वार्ता को परिणाम तक पहुंचाने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच दृढ़ संकल्प पाया जाता है।
तय यह है कि फ़रज़ाद - बी गैस फ़ील्ड का पता लगने के बाद से भारतीय कंपनियों ने इसके विस्तार की ज़िम्मेदारी संभाली थी किन्तु ईरान विरोधी प्रतिबंधों के कड़े होने के बाद कंपनियों ने अपनी गतिविधियां रोक दी थीं।
ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों के हटने के बाद भारत ने एक बार फिर फ़रज़ाद - बी गैस फ़ील्ड के विस्तार की मांग की। (AK)