आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय संकल्प की ज़रूरत हैः ईरान
(last modified Fri, 02 Jun 2017 07:34:01 GMT )
Jun ०२, २०१७ १३:०४ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय संकल्प की ज़रूरत हैः ईरान

मोहसिन रिज़ाई ने हालिया महीनों में विश्व में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की ओर संकेत करते हुए कहा है कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय संकल्प की ज़रूरत है।

ईरान की इस्लामी व्यवस्था के हित संरक्षक परिषद के सचिव ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 31 मई को होने वाले आतंकवादी विस्फोट की ओर संकेत करते हुए कहा है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को चेतावनी दिये बिना विश्व में शांति स्थापित नहीं हो सकती।

 

मोहसिन रिज़ाई ने हालिया महीनों में विश्व में आतंकवादी हमलों में वृद्धि की ओर संकेत करते हुए कहा है कि आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय संकल्प की ज़रूरत है।

 

बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के डिप्लैमैटिक क्षेत्र में एक भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें लगभग 100 व्यक्ति हताहत और 400 घायल हुए थे। आतंकवादी गुट दाइश ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।

 

अमेरिका और उसके क्षेत्रीय घटक विशेषकर सऊदी अरब आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहे हैं जो अफगानिस्तान और यमन जैसे देशों में अशांति का कारण बना है। MM

 

टैग्स