आईआरजीसी से टकराव अमरीका को पछताने पर मजबूर कर देगा
(last modified Mon, 19 Jun 2017 10:43:56 GMT )
Jun १९, २०१७ १६:१३ Asia/Kolkata
  • आईआरजीसी से टकराव अमरीका को पछताने पर मजबूर कर देगा

ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के सचिव ने सीरिया में आतंकियों के ख़िलाफ़ आईआरजीसी के मीज़ाइल हमले की ओर इशारा करते हुए कहा है कि इस बल के साथ टकराव अमरीका को पछताने पर विवश कर देगा।

मोहसिन रेज़ाई ने कहा कि अमरीका को यह बात मान लेनी चाहिए कि ईरानी राष्ट्र के सम्मान व प्रतिष्ठा की रक्षा ढाल के रूप में कभी भी आईआरजीसी को प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस बल के मीज़ाइलों की गड़गड़ाहट ने ईरान के साहसी राष्ट्र के दिलों में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी है जबकि आतंकियों और उनके समर्थकों के दिलों में भय व आतंक पैदा कर दिया है।

 

आईआरजीसी ने रविवार को दाइश के ठिकानों पर अपने मध्यम दूरी के मीज़ाइलों से निशाना बनाया। इन मीज़ाइलों ने ईरान व इराक़ की वायु सीमा से गुज़र कर और 650 किलो मीटर की दूरी तैय करके दैरुज़्ज़ूर में दाइश के ठिकानों में तबाही मचा दी। (HN)

टैग्स