यूरोप ने भी अमरीकी उल्लंघन की पुष्टि कर दीः विलायती
(last modified Tue, 20 Jun 2017 11:41:13 GMT )
Jun २०, २०१७ १७:११ Asia/Kolkata
  • यूरोप ने भी अमरीकी उल्लंघन की पुष्टि कर दीः विलायती

परमाणु समझौते की निगरानी करने वाली ईरानी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डाक्टर विलायती ने कहा है कि यूरोपीय देशों का भी कहना है कि अमरीका ने परमाणु समझौते का उल्लंघन किया है।

श्री अली अकबर विलायती ने पत्रकारों से बात करे हुए अमरीका द्वारा परमाणु समझौते के उल्लंघन का उल्लेख करते हुए कहा कि यूरोपीय देशों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अमरीका ने परमाणु समणौते का उल्लंघन किया है और यूरोपीय देश, ईरान के साथ अपने व्यापारिक संबंधों में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आने देंगे।

उन्होंने अमरीकी सीनेट में ईरान विरोधी प्रतिबंधों के हालिया बिल के पास होने को परमाणु समझौते के विभिन्न अनुच्छेदों का उल्लंघन बताया और कहा कि यह कार्यवाही एक एेसे समय में अंजाम दी गयी है कि जब अमरीका और गुट पांच धन एक के अन्य सदस्य देशों ने इस बात का वचन दिया है कि वह एेसी कार्यवाही से बचेंगे जिससे प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से परमाणु समझौते पर अमल करने के मार्ग में रुकावट पैदा होती हो।

ज्ञात रहे कि अमरीकी सीनेट ने 15 जून को ईरान विरोधी ताज़ा प्रतिबंधों का एक नया बिल पास किया है जिस पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इसका भरपूर जवाब देगा। (AK)

टैग्स