आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में ईरान भारत सहयोग आवश्यक
इस्लामी गणतंत्र ईरान की हित सरंक्षक परिषद के सचिव ने कहा है कि ईरान और भारत स्ट्रेटजिक सहयोग द्वारा आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मोहसिन रज़ाई ने गुरुवार की शाम तेहरान में भारत के राजदूत सौरव कुमार से भेंट में कहा कि दोनों देशों के मध्य संबंध विस्तार की भूमिका प्रशस्त है और भारतीय प्रधानमंत्री की ईरान यात्रा संबंध विस्तार की प्रक्रिया में सहायक सिद्ध हो सकती है।
उन्होंने कहा कि ईरान और भारत दोनों गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य हैं और तेहरान व नयी दिल्ली के मध्य संबंध विस्तार के लिए नया दृष्टिकोण अपनाये जाने की ज़रूरत है।
उन्होंने इस्लाम के नाम पर क्षेत्र में बढ़ते आतंकवाद का उल्लेख किया और कहा कि यह पूरे क्षेत्र विशेष कर चीन व भारत के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों और पाकिस्तान व अफगानिस्तान के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।
इस भेंट में ईरान में भारत के राजदूत सौरव कुमार ने इस भेंट पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए एक चुनौती है और हमें आतंकवाद विरोधी भावना को प्रबल बनाने के साथ साथ आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और ईरान, परस्पर सहयोग में वृद्धि करके क्षेत्र के लिए पैदा होने वाले खतरों में कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। (Q.A.)