मूसिल की पूर्ण आज़ादी पर ईरान की इराक़ को बधाई
ईरान की उच्च सुरक्षा परिषद के सचिव ने इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी और प्रधान मंत्री हैदर अलअबादी के नाम अलग अलग पत्र लिखकर मूसिल की आज़ादी की बधाई दी है।
रविवार को इराक़ी प्रधान मंत्री ने मूसिल पहुंचकर आधिकारिक रूप से मूसिल की आज़ादी का एलान किया।
ईरान की उच्च सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि इराक़ के उच्च धार्मिक नेतृत्व के मार्गदर्शन, सरकार की सही नीति और सैनिकों और स्वयं सेवी बलों के साहस एवं बलिदान के कारण, मूसिल में दाइश को पराजित करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
उन्होंने उल्लेख किया कि कुछ बड़ी शक्तियों और क्षेत्रीय देशों की इच्छा के ख़िलाफ़, इराक़ ने अपनी क्षमता पर भरोसा करते हुए आतंकवाद को मात दे दी।
शमख़ानी ने आशा जताई कि इराक़ी राष्ट्र तेज़ी से वैश्विक स्तर पर प्रगति करेगा और दुश्मनों के मुक़ाबले में डट जाने की दुनिया के सामने मिसाल पेश करेगा। msm