संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत का अमरीकी समकक्ष को सुझावः इतिहास पढ़िए!
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत ग़ुलाम अली ख़ुशरू ने कहा कि अमरीकी राजदूत इतिहास पढ़ें और अमरीका के वरिष्ठ अधिकारियों को सुझाव दें कि वह अतीत की ग़लतियों को दोहराने से बचें।
ग़ुलाम अली ख़ुशरू ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की राजूदत निकी हेली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए आरोप और लफ़्फ़ाज़ी ईरान के विरुद्ध अमरीका के प्रोपैगंडे की नई कड़ी है जिसका लक्ष्य ईरान को बदनाम करना है।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत ने कहा कि जो लोग प्रतिबंधों और धमकी की भाषा की ओर लौटना चाहते हैं वह बहुत बड़ी भ्रांति में हैं और प्रोपैगंडा करके ख़ुद को शांति के हितों से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी एशिया में अमरीका के हस्तक्षेप ने इस इलाक़े को पूरी तरह अस्थिर कर दिया और चरमपंथ तथा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी अधिकारियों के कठोर रवैए से क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ जाएगी।
अमरीका की राजदूत निकी हेली ने ईरान पर अस्थिरता बढ़ाने का आरोप लगाया था।
श्री खुशरू ने कहा कि ईरान क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए प्रयासरत है और उसने सीरिया तथा इराक़ में आतंकवाद के समूल सफ़ाए के लिए सतत योगदान दिया है।