आतंकवाद से संघर्ष में लेबनान का समर्थन जारी रहेगाः ईरान
(last modified Mon, 21 Aug 2017 11:51:22 GMT )
Aug २१, २०१७ १७:२१ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद से संघर्ष में लेबनान का समर्थन जारी रहेगाः ईरान

ईरान के उप विदेशमंत्री ने लेबनान के राष्ट्रपति से मुलाक़ात में तेहरान द्वारा आतंकवाद से संघर्ष में लेबनान के समर्थन पर बल दिया है।

उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने सोमवार को लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन से राष्ट्रपति भवन में मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उन्होंने कहा कि ईरान, आतंकवाद से संघर्ष और लेबनान में राजनैतिक स्थिरता का समर्थन करता है।

श्री जाबिरी अंसारी ने अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन से मुक़ाबले और इसी प्रकार आतंकवाद से संघर्ष में लेबनान की सरकार, सेना, राष्ट्र और प्रतिरोधकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।

इस मुलाक़ात में लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने क्षेत्रीय संकटों विशेषकर सीरिया संकट के लेबनान पर पड़ने वाले व्यापक प्रभाव की ओर संकेत किया और आतंकवाद से संघर्ष और नये चुनाव क़ानून के पास होने द्वारा लेबनान में बनी राष्ट्रीय सहमति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान चरण में देश की आर्थिक समस्याओं को दूर करना, सरकार की प्राथमिकता है।

लेबनानी राष्ट्रपति ने लेबनान और ईरान के बीच सहयोग और संबंधों में विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया। उप विदेशमंत्री लेबनानी अधिकारियों से मुलाक़ात के उद्देश्य से सोमवार को बैरूत पहुंचे। (AK)

 

टैग्स