ईरान जेसीपीओए से अधिक प्रतिबद्ध नहीं हैः सालेही
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने विएना में आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानों से मुलाक़ात में कहा कि परमाणु समझौते में पूरक प्रोटोकोल और इससे संबंधित जिन चीज़ों का वर्णन है हम उन्हीं चीज़ों पर प्रतिबद्ध हैं और इससे अधिक प्रतिबद्धता हमारे लिए ज़रूरी नहीं है।
सोमवार की शाम ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक यूकिया अमानो से मुलाक़ात की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए यूकिया अमानो से अपनी मुलाक़ात को सार्थक बताया और कहा कि श्री अमानो ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ईरान जेसीपीओए पर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमने भी इस मुलाक़ात में इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि आज तक आईएईए ने भी बिना राजनीति के अपने काम को आगे बढ़ाया है।
श्री अली अकबर सालेही ने कहा कि इस मुलाक़ात में हमने आईएईए के साथ ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के सहयोग के बारे में कुछ योजनाएं पेश की हैं जिस पर महानिदेशक ने कहा कि आईएईए इन योजनाओं पर कार्य करने के लिए तैयार है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि श्री अमानो ने इस मुलाक़ात में जेसीपीओए के बारे में होने वाली अन्य पक्षों से मुलाक़ातों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि हमारा बल इस बात पर था कि जैसा कि एजेन्सी के महानिदेशक के सौगंध पत्र में आया है और श्री अमानो की ओर से आज यह सौगंध पत्र पढ़ गया, आईएईए के महानिदेशक पूरी स्वतंत्रता से उस पर अमल करें और दूसरों की बातों पर ध्यान न दें। (AK)