ईरान की सक्रिय कूटनीति, ज़रीफ़ की कई देशों के नेताओं से मुलाक़ात
(last modified Sat, 23 Sep 2017 05:05:19 GMT )
Sep २३, २०१७ १०:३५ Asia/Kolkata
  • ईरान की सक्रिय कूटनीति, ज़रीफ़ की कई देशों के नेताओं से मुलाक़ात

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने न्यूयार्क में कई देशों के अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों से मुलाक़ातें कीं।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शुक्रवार को अर्मिनिया, चिली, ब्राज़ील और अफ़ग़ानिस्तान के विदेशमंत्रियों और रेड क्रिसेंट संस्था के प्रमुख से भेंटवार्ता की। श्री जवाद ज़रीफ़ ने अर्मिनीया के विदेशमंत्री एडवर्ड नालबंदियान से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार तथा जेसीपीओए सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। श्री जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार अर्मिनिया के प्रधानमंत्री की प्रस्तावित तेहरान यात्रा पर भी चर्चा की।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार चिली के विदेशमंत्री हेराल्ड मोनोज़ से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार, दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि मंडलों के आने जाने, जेसीपीओए और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

विदेशमंत्री ने इसी प्रकार न्यूयार्क में ब्राज़ील के विदेशमंत्री एलोवीसो नन्स से मुलाक़ात में आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार पर चर्च की। ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रिसेंट संस्था के प्रमुख पीटर मुरर से मुलाक़ात में सीरिया, यमन और म्यांमार के विस्थापितों और युद्धपीड़ितों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के मार्गों और इन देशों की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया।

श्री जवाद ज़रीफ़ ने इसी प्रकार न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर अफ़ग़ानिस्तान के विदेशमंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी से मुलाक़ात की। अफ़ग़ानिस्तान के विदेशमंत्री ने इस मुलाक़ात में पड़ोसियों विशेषकर ईरान के महत्व की ओर संकेत करते हुए दोनों देशों के संबंधों में विस्तार की इच्छा व्यक्त की।

अफ़ग़ान विदेशमंत्री ने अक्तूबर के महीने में दोनों देशों की जल और पलायन कमेटी की बैठक के आयोजन की ओर संकेत करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान सहयोग के लिए तैयार है।  आय

दोनों देशों के नेताओं ने इसी प्रकार क्षेत्र और अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति विशेषकर दाइश सहित अन्य आतंकवादी संगठनों से संघर्ष के विषय पर भी विचार विमर्श किया।

ईरान ने हमेशा ही कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमाण और सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने की कार्यवाही में कोई संकोच नहीं करेगा। (AK)

टैग्स