जेसीपीओए पर पुनः वार्ता नहीं हो सकतीः सालेही
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने एक बार फिर बल देकर कहा है कि परमाणु समझौते पर पुनः वार्ता संभव नहीं है।
अली अकबर सालेही ने गुरुवार को आईआरआईबी से बात करते हुए जेसीपीओए के तकनीकी आयामों पर पुनः वार्ता करने संबंधी कुछ अमरीकी अधिकारियों के आग्रह के बारे में कहा कि परमाणु समझौते के अन्य पक्ष कई बार बल देकर कह चुके हैं कि अब इस समझौते पर पुनः वार्ता संभव नहीं है। उन्होंने परमाणु समझौते से अमरीका के एकपक्षीय रूप से निकल जाने पर ईरान की प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि अगर सिर्फ़ अमरीका, जेसीपीओए से निकल जाए तो इस समझौते पर नज़र रखने वाली ईरान की समिति इस बारे में फ़ैसला करेगी।
ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने परमाणु समझौते के अन्य पक्षों के विपरीत कई बार जेसीपीओए को अमरीका के लिए एक लज्जाजनक समझौता बताया है और इससे निकलने की धमकी दी है लेकिन संसार के अधिकांश देश इसके विरोधी हैं और वे इस समझौते के जारी रहने के इच्छुक हैं। (HN)