ईरान ने की मैनहटन हमले की कड़ी निंदा
(last modified Wed, 01 Nov 2017 10:48:55 GMT )
Nov ०१, २०१७ १६:१८ Asia/Kolkata
  • ईरान ने की मैनहटन हमले की कड़ी निंदा

न्यूयार्क के मैनहटन में किये गए आतंकी हमले की ईरान ने निंदा की है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मैनहटन की आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा है कि पूरी निष्ठा और सच्चाई के साथ ही आतंकवाद का मुक़ाबला किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में दोहरे मानदंड से कोई लाभ नहीं होगा।

बहराम क़ासेमी ने न्यूयार्क के मैनहटन क्षेत्र में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही की भर्त्सना करते हुए घटना से प्रभावितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।  उन्होंने कहा कि सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर निर्दोष लोगों की हत्याएं बताती हैं कि इन कार्यवाहियों को अंजाम देने वाले कितने कठोर हृदय वाले हैं।  निश्चित रूप में इस प्रकार के हत्यारे किसी भी नैतिक नियम के पाबंद नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के न्यूयार्क नगर के मैनहटन क्षेत्र में मंगलवार को देर रात बड़ी घटना हुई जहां पर एक ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर चल रहे लोगों को रौंद डाला। इस घटना में  10 लोग मारे गए और 15 अन्य के घायल हो गए।  न्यूयार्क पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है जिसके पास से दो नक़ली बंदूक़ें बरामद हुईं।