वरिष्ठ नेता भूकंप प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर, अधिकारियों से कोशिश दुगुना करने पर दिया बल + फ़ोटो
(last modified Mon, 20 Nov 2017 09:35:08 GMT )
Nov २०, २०१७ १५:०५ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता भूकंप प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर, अधिकारियों से कोशिश दुगुना करने पर दिया बल + फ़ोटो

वरिष्ठ नेता ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरे के दौरान अधिकारियों की ओर से भूकंप प्रभावित लोगों की सहायता की कोशिश की सराहना करते हुए, दुगुना कोशिश करने पर बल दिया।

वरिष्ठ नेता ने सोमवार को पश्चिमी ईरान के किरमानशाह प्रांत के सरेपुले ज़हाब ज़िले के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के दौरान कहा, "अधिकारी अपनी कोशिश दुगुना करें यह संतोषजनक नहीं है।"

आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने कहा, "अधिकारियों ने भूकंप प्रभावित इलाक़ों में कुछ क्षेत्र में अच्छी कोशिश की और घटना के आरंभिक घंटों में ही सेना शहरों और आईआरजीसी गावों में मलबे में  दबे लोगों की मदद के लिए दौड़ी लेकिन मेरी नज़र में यह कोशिश संतोषजनक नहीं है और विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों को चाहिए कि वे अपनी कोशिश दुगुना करें।"

उन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मेरी इच्छा थी कि आप जैसे मेहरबान व निष्ठावान लोगों के बीच आपकी ज़िन्दगी की ख़ुशियों में आऊं न कि ऐसे हालात में जब आप गहरे दुख में हैं।"

Image Caption

 

वरिष्ठ नेता ने पवित्र प्रतिरक्षा के दौरान किरमानशाह की जनता के प्रतिरोध, बलिदान व दृढ़ता का उल्लेख करते हुए कहा, "यह पहली बार नहीं है जब आप जैसे मेहरबान व धैर्यवान लोगों और उसके आस पास के शहर इस मुसीबत का शिकार हुए हैं, बल्कि आप लोगों ने तो थोपी गयी जंग के दौरान कठिनाइयों व पीड़ाओं के मुक़ाबले में अपनी दृढ़ता, प्रतिरोध और बहादुरी का परिचय दिया था और आज भी आप ऐसा करेंगे।"

Image Caption

 

आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने कहा, "वीर व महान लोग मुसीबतों के सामने डट जाते हैं और इस तरह अपने इरादे से उसे हरा देते हैं। हालांकि भूकंप एक बड़ी मुसीबत है जिसने अपने विनाश से सबको दुखी कर दिया है लेकिन यही भूकंप लोगों की दृढ़ता और उनकी फिर से ज़िन्दगी जीने की इच्छा के लिए कोशिश व निर्माण से एक नेमत बन सकता है।"

Image Caption

 

उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा ईरानी राष्ट्र हरकत में आ गया और देश के सभी क्षेत्र के लोगों ने अपनी क्षमता भर मदद करने के कर्तव्य का निर्वाह किया। वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूरे देश के लोग किरमानशाह के लिए चिंतित है और वे ख़ुद को किरमानशाह का ऋणी समझते हैं।

रिपोर्ट मिलने के समय वरिष्ठ नेता द्वारा भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा जारी था।  (MAQ/N)

 

टैग्स