जेसीपीओए की सुरक्षा के लिए बैंकिंग बाधाओं को दूर किया जाना ज़रूरी हैः सालेही
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा है कि जेसीपीओए की रक्षा के लिए बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग सहित सहयोग के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना बहुत ज़रूरी है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख डाक्टर अली अकबर सालेही ने तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत बोरिस जान्सन से मुलाक़ात में दोनों देशों कें बीच बैंकिंग के क्षेत्र में सहयोग के रास्त में रुकावटों, आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति, व्यापारिक और बैकिंग संबंधों में विस्तार तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर विचार विमर्श किया।
डाक्टर अली अकबर सालेही ने जेसीपीओए सहित अंतर्राष्ट्रीय वचनों पर ईरान की प्रतिबद्धता पर आधारित ईरान की सैद्धांतिक नीति पर बल दिया है।
इस मुलाक़ात पर ब्रिटिश विदेशमंत्री ने कहा कि उनका देश जेसीपीओए के समझौते का समर्थन करता है क्योंकि यह एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है और इसको महत्व देता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी अमरीकी यात्रा के दौरान जेसीपीओए के बारे में अमरीकी अधिकारियों और कांग्रेस के प्रतिनिधियों से उसके समर्थन पर बात करेंगे।
ज्ञात रहे कि ब्रिटेन के विदेशमंत्री एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ ईरानी अधिकारियों से वार्ता के लिए शनिवार को तेहरान पहुंचे थे और रविवार की शाम उनकी यह यात्रा समाप्त हो गयी। (AK)