फ़रज़ाद बी गैस फ़ील्ड के बारे में ईरान और भारत के बीच सहमति,
इस्लामी गणतंत्र ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बीजन नामदार ज़ंगने ने नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष ध्रमेन्द्र प्रधान से मुलाक़ात की जिसमें दोनों पक्षों ने ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी संबंधों के विस्तार पर बल दिया।
मुलाक़ात में ईरान से भारत की तेल ख़रीदारी मे वृद्धि और ईरान के फ़रज़ाद बी गैस फ़ील्ड में भारत के पूंजीनिवेश के विषय पर भी चर्चा हुई।
फ़रज़ाद बी गैस फ़ील्ड फ़ार्स खाड़ी में ईरान और सऊदी अरब के संयुक्त गैस फ़ील्ड्स में से एक है।
मुलाक़ात के बाद ज़ंगने ने कहा कि गैस फ़ील्ड में भारत के पूंजीनिवेश की अड़चनें दूर हो गईं और इस गैस फ़ील्ड को डेवलप करने के संबंध में वार्ता सार्थक रही है।
ज़ंगने ने बताया कि भारत के पेट्रोलियम मंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी है और कहा है कि दो महीने के भीतर ईरान के सामने भारत अपने प्रस्ताव पेश कर देगा।
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के बारे में बताया कि यह सम्मेलन उत्पादकों और उपभोक्ता देशों के बीच है जो हर दो साल पर आयोजित होता है इसमें कोशिश की जाती है कि उत्पादक और आयातक देशों के बीच समन्वय पैदा हो।
भारत के पेट्रोलियम मंत्री ध्रमेन्द्र प्रधान ने कहा कि ईरान भारत का बड़ा तेल निर्यातक साझीदार देश है।