अमरीकी दूतावास का तेल-अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरण ग़ैर क़ानूनी है
(last modified Mon, 14 May 2018 13:40:29 GMT )
May १४, २०१८ १९:१० Asia/Kolkata
  • अमरीकी दूतावास का तेल-अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरण ग़ैर क़ानूनी है

ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने अमरीकी दूतावास के तेल-अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरण को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

सोमवार को अली शमख़ानी ने कहा, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने यह क़दम उठाकर रणनीतिक ग़लती की है।

उन्होंने कहा, ट्रम्प ने इसी तरह की ग़लती आतंकवाद का समर्थन करके और परमाणु समझौते से बाहर निकलकर की है।   

शमख़ानी का कहना था कि अमरीकी दूतावास के यरूशलम स्थानांतरण के बाद, इस्लामी जगत फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की पहले से अधिक शक्ति के साथ रक्षा करेगा और ट्रम्प की साज़िश पर पानी फिर जाएगा।

उन्होंने कहा, इस क़दम से क्षेत्रीय शांति को जो भी नुक़सान पहुंचेगा, उसकी ज़िम्मेदारी ज़ायोनी शासन और अमरीका के कांधों पर होगी। msm

 

टैग्स