परमाणु समझौते पर प्रभावी ढंग से अमल करने की आवश्यकता पर बल
(last modified Wed, 16 May 2018 12:24:22 GMT )
May १६, २०१८ १७:५४ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते पर प्रभावी ढंग से अमल करने की आवश्यकता पर बल

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री, ई-3 अर्थात ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के विदेशमंत्री और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी अपने संयुक्त बयान में परमाणु समझौते पर पूर्ण और प्रभावी ढंग से अमल किए जाने पर बल दिया।

परमाणु समझौते से अमरीका के निकल जाने के बाद यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी, ईरान के विदेशमंत्री और ई-3 देशों के विदेशमंत्रियों ने ब्रसल्ज़ में संयुक्त मुलाक़ात की है।

ईरान, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी के विदेशमंत्रियों और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की संयुक्त मुलाक़ात के बाद एक बयान जारी किया गया जिसमें भाग लेने वालों ने इस बात का वचन दिया है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 द्वारा पुष्टि किए गये परमाणु समझौते पर पूर्ण और प्रभारी ढंग से अमल किया जाएगा।

बयान में परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने के फ़ैसले पर खेद प्रकट किया गया है। ईरान और यूरोप की संयुक्त बैठक के बयान में परमाणु समझौते को एक बड़ी कूटनयिक सफलता बताया गया है। ब्रसल्ज़ बैठक में भाग लेने वालों ने परमाणु समझौते के लक्ष्यों के पूरा होने के बारे में प्राप्त संतोष के लिए अपने वादों पर बल दिया और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपनी वार्ताओं को गहराई और सूक्ष्मता के साथ जारी रखेंगे। 

ईरान, ई-3 और यूरोपीय संघ के संयुक्त बयान में ईरान के साथ यूरोप के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों और सहयोग को अधिक से अधिक मज़बूत बनाने और ईरान के तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की बिक्री और संबंधित वित्तीय मामलों को अंजाम देने और ईरान में अधिक से अधिक पूंजीनिवेश पर भी बल दिया गया है। 

इस अवसर पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी ने कहा कि परमाणु समझौता पहले ही काफ़ी हद तक जटिल व सूक्ष्म है इसलिए इस में अब सुधार और परिवर्तन की की कोई गुंजाइश नहीं है। 

ब्रसल्ज़ बैठक की समाप्ति पर प्रेस कांफ़्रेंस में मोग्रेनी ने कहा कि परमाणु समझौते में बहुत आंशिक बातों पर भी चर्चा हुई है इसलिए इसमें सुधार की न तो गुंजाइश है औरन ही आवश्यकता है। 

उनका कहना था कि परमाणु समझौते से संबंधित प्रतिबंधों की समाप्ति और ईरान के साथ व्यापारिक और आर्थिक संबंधों की बहाली परमाणु समझौते के दो महत्वपूर्ण भाग समझे जाते हैं। 

दूसरी ओर रूस और फ़्रांस के राष्ट्रपतियों ने अपनी टेलीफ़ोनी वार्ता में परमाणु समझौते की रक्षा पर बल दिया है। क्रिमलन हाऊस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने फ़्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां से टेलीफ़ोन पर बातचीत की। इस वार्ता में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने परमाणु समझौते की रक्षा पर बल दिया है। (AK)