ईरान में भूकंप, 156 घायल
(last modified Mon, 23 Jul 2018 02:34:07 GMT )
Jul २३, २०१८ ०८:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान में भूकंप, 156 घायल

ईरान के पश्चिमी प्रांत किरमानशाह में भूकंप आया जिसमें 156 लोग घायल हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 बतायी गयी।

रिपोर्ट के अनुसार, यह भूकंप पश्चिमी किरमानशाह के सलास बाबाजानी ज़िले के ताज़ेआबाद इलाक़े में आया। पिछले साल नवंबर में भी किरमाशाह में भूकंप आया था।

किरमानशाह के राज्यपाल हुशंग बाज़वंद ने इरना को बताया कि सिर्फ़ 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि बाक़ी लोगों को मरहम पट्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

उन्होंने बताया कि इस भूकंप में किसी के मरने की रिपोर्ट नहीं है, सिर्फ़ 54 आवासीय इमारतों को नुक़सान पहुंचा।

हुशंग बाज़वंद ने यह भी बताया कि ईरानी रेड क्रिसेंट के राहत कर्मियों को लोगों की मदद के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्र भेजा गया।

उन्होंने कहा कि किरमानशाह के सभी शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे घबराकर लोग सड़कों पर आ गए। इसी तरह इस भूकंप के झटके तीन पड़ोसी प्रांतो में भी महसूस किए गए लेकिन किसी तरह के जानी नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है।

भूकंप के बाद हल्की तीव्रता वाले कई झटके महसूस किए गए।

ग़ौरतलब है कि पिछले साल किरमानशाह प्रांत में आए भूकंप से कई इलाक़ों में तबाही हुयी थी जिसमें 500 से ज़्यादा लोग मारे गए थे।(MAQ/N)

 

टैग्स