अमरीका के नये प्रतिबंधों से मुक़ाबले की आवश्यक कार्यवाही हो गयी हैः ईरान
(last modified Fri, 02 Nov 2018 16:52:12 GMT )
Nov ०२, २०१८ २२:२२ Asia/Kolkata
  • अमरीका के नये प्रतिबंधों से मुक़ाबले की आवश्यक कार्यवाही हो गयी हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कहा है कि उसने अमरीका के नये प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां कर ली हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने अगले दिनों ईरान के विरुद्ध अमरीका के नये प्रतिबंधों के लागू किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरान को अमरीकी ज़ोर ज़बरदस्ती और विस्तारवादी नीतियों का अच्छी तरह ज्ञान है और इसलिए उसने पहले से ही इन प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां कर ली हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने पार्स टूडे से बात करते हुए कहा कि अमरीकी विदेशमंत्रालय की वेबसाइट पर ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के इतिहास की उल्टी गिनती का पेज लगाना, एक बचकाना और हास्यापद कार्यवाही है। उनका कहना था कि इस प्रकार की कार्यवाही का लक्ष्य, ईरानी जनता के विरुद्ध व्यापक स्तर पर मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ना है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व जनमत पर दबाव डालकर अमरीका जो प्रतिबंध ईरान पर लगाना चाहता था उनका कोई परिणाम नहीं निकला। उनका कहना था कि दूसरे देशों के बैंकों, कंपनियों और आर्थिक केन्द्रों पर इस बात के लिए दबाव डालना कि वह ईरान के साथ मामले न करें, पूरी तरह से विफल रहा है।

उन्होंने कहा कि ईरान के विरुद्ध अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाही में अमरीका को भविष्य में भी विफलता का मुंह देखना पड़ेगा। (AK)

टैग्स