फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद कुछ सदस्य देशों की विध्वंसक नीति का शिकार हैः ईरान
(last modified Mon, 10 Dec 2018 13:32:07 GMT )
Dec १०, २०१८ १९:०२ Asia/Kolkata
  • फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद कुछ सदस्य देशों की विध्वंसक नीति का शिकार हैः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद कुछ सदस्य देशों की विध्वंसक नीति का शिकार है।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद विगत की ग़लत नीतियों के मार्ग पर चल रही है जिसके पीछे इसके कुछ सदस्यों की ग़लत नीतियां व व्यवहार ज़िम्मेदार है।

उन्होंने रियाज़ में फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद के शिखर बैठक के बयान की प्रतिक्रिया में कि जिसमें ईरान के ख़िलाफ़ निराधार इल्ज़ाम लगाए गए, कहा कि अफ़सोस की बात है कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद क्षेत्र से बाहर के कुछ देशों की विभाजनकारी नीतियों की सराहना कर रही है जो बड़ी लज्जानक बात है और यह परिषद व्यवहार में कुछ सदस्य देशों की नतियों का एलान करने वाला ख़ोल बनी गयी है जिससे क्षेत्र की शांति व स्थिरता में कोई मदद नहीं मिलेगी। (MAQ/N)

टैग्स