यमन में युद्ध विराम के लिए संसार के जागृत लोग उठ खड़े हुए हैंः ईरान
(last modified Sun, 16 Dec 2018 10:00:28 GMT )
Dec १६, २०१८ १५:३० Asia/Kolkata
  • यमन में युद्ध विराम के लिए संसार के जागृत लोग उठ खड़े हुए हैंः ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यमन में युद्ध बंद कराने के लिए पूरे संसार के जागृत लोग उठ खड़े हुए हैं।

बहराम क़ासेमी ने रविवार को मेहर समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि यमन का संकट अब एक नए चरण में दाख़िल हो गया है और एक ओर संयुक्त राष्ट्र संघ पूरी गंभीरता के साथ इस मामले में शामिल हो गया और दूसरी तरफ़ कई यूरोपीय देश भी अत्यधिक प्रयास कर रहे हैं कि सऊदी गठबंधन पर अपने प्रभाव को इस्तेमाल करें। उन्होंने अप्रैल 2015 में ईरान की ओर से यमन संकट के समाधान के लिए दिए गए चार सूत्रीय प्रस्ताव की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव उन मार्गों में से एक है जो यमन में शांति व स्थिरता ला सकते हैं, इस देश के हालात अपेक्षाकृत सामान्य बना सकते हैं और अतिक्रमण के विषय को समाप्त करा सकते हैं।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसी तरह स्वीडन में यमन संकट के बारे में आयोजित होने वाली वार्ता के बारे में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में होने वाली वार्ता में सकारात्मक क़दम उठाए गए हैं जिनका ईरान स्वागत करता है। बहराम क़ासेमी ने कहा कि इस बात की कोशिश की जानी चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र संघ और सभी प्रभावी देश, यमन संकट को अतिक्रमण की समाप्ति, शांति स्थापना, संघर्ष विराम, बीमारों और घायलों तक मदद पहुंचाने, खाद्य सामग्री, दवाएं और मानवता प्रेमी सहायता का मार्ग खोलने और स्टाॅकहोम में शुरू होने वाली वार्ता को आगे भी जारी रखने की दिश में ले जाएं। (HN)

टैग्स