पश्चिमी ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके, 75 लोग घायल
(last modified Mon, 07 Jan 2019 06:10:29 GMT )
Jan ०७, २०१९ ११:४० Asia/Kolkata
  • पश्चिमी ईरान में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके, 75 लोग घायल

ईरान के किरमानशाह प्रांत के गीलाने ग़र्ब इलाक़े में रविवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई। भूकंप के झटकों के कारण 75 लोगों के घायल होने के समाचार हैं।

भूकंप का केन्द्र गीलाने ग़र्ब क़स्बे के पास ज़मीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

किरमानशाह मोडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार प्रमुख बहमन रोशनी का कहना है कि अधिकांश लोग अपने स्थान से भाग खड़े होने के कारण घायल हुए हैं।

रोशनी का कहना था कि किरमानशाह प्रांत के सभी उपचार केन्द्रों और असपतालों को अलर्ट कर दिया गया है और सहायताकर्मियों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों की ओर भेजा गया है।

भूकंप के झटके इराक़ के बग़दाद, दियाला, कर्बला, नजफ़ और वासित प्रांतों समेत उत्तरी इराक़ के कुर्द बहुल इलाक़ों में भी महसूस किए गए। msm

 

टैग्स